Faf du Plessis OUT for 10, Sandeep strikes for SRH. Faf du Plessis dances down the track and looks to slog a length ball on the pads from Sandeep to mid wicket, but the ball swings away and he gets a big leading edge, Sandeep takes the catch and the bowler flings the ball to the ground in disgust.
आईपीएल 2108 के फाइनल मुकाबले में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी की टीम ने फाफ डू प्लेस्सिस का विकेट खो दिया |संदीप ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को बड़ा झटका दे दिया |फॉर्म में लौटे डू प्लेसी संदीप की धीमी गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद कुछ ज्यादा ही हवा में उठा दिया और गेंद सीधे संदीप के हाथों में |